
"मुझे याद है हमारा मिलना!
याद है वो पल
जब सब कुछ बदल गया!
जब सब कुछ मिल गया!
जब सब छोड़ एक सपनो के दुनिया में पहुँच गयी!!
तुम सपने दिखाते गए!
में सपने देखती गयी!
उस हर सपने में तुम थे और मै ही भी थी!
जैसे की तुम मेरे लिए सब कुछ थे,
लेकिन मै तुम्हारे लिए सिर्फ थी!!
फिर वो पल नहीं हारते
तुम्हारी यादें सताती है!
उन अकेले लम्हों में .....
वाही यादें सताती है......!!"
